आगरा, नवम्बर 17 -- दोस्त को छोड़कर घर लौट रहे युवक को थाना एकता क्षेत्र में ट्रक ने रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। कहरई मोड़ निवासी अरुण ने बताया भाई पवन फतेहाबाद रोड स्थित एक मॉल के वाइन शॉप में नौकरी करते थे। वह अपने दोस्त को तोरा चौकी के पास उसके घर छोड़ने गये थे। वहां से रात करीब 11 बजे वापस घर लौट रहे थे। अचानक उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। बाइक का संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिर गया। उसी समय पीछे से तेज रफ्तार में आए ट्रक ने भाई पवन को रौंद दिया। मौके पर ही मौत हो गई। एकता थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के कैमरे से ट्रक की तलाश कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...