नोएडा, जनवरी 7 -- दादरी, संवाददाता। दादरी बाईपास पर बेकाबू ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कासगंज निवासी विकास ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा के गढ़ी चौखंडी में किराये के मकान में रहते हैं। उनका साला रोमेंद्र कुमार अपने चाचा मनजीत के साथ 31 दिसंबर को किसी काम से नोएडा के बिशनपुरा गांव आया था। विकास ने बताया कि दोनों रात के समय अपनी कार से वापस कासगंज अपने घर लौट रहे थे। वे दादरी बाईपास पर पहुंचे तो बेकाबू ट्रक चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर रोमेंद्र की मौत हो गई। पुलिस की टीम ने गंभीर हालत में मनजीत को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज ...