समस्तीपुर, जून 9 -- समस्तीपुर, निप्र। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसरीघरारी-समस्तीपुर मुख्य पथ पर आदर्श नगर मोड़ के पास सोमवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार दो लोगों को जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे में साइकिल सवार दोनों शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भमरूपुर निवासी मो. मजलूम के पुत्र मो. एजाज (30) और मोहनपुर निवासी उमेश लाल के पुत्र सुरज कुमार उर्फ सोनू (20) तौर पर हुई है। घटना के संबंध में मो. एजाज के भाई मो. आजाद ने बताया कि रोज की तरह साइकिल से उसका भाई काम पर जा रहा था। इसी दौरान बीआरबी कॉलेज के पास पीछे से तेज एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर...