अमरोहा, फरवरी 17 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कैंटर बेकाबू होकर फ्लाईओवर में जा घुसी। हादसे में कैंटर चालक हालत गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया है। संभल के मोहल्ला सरायतरीन निवासी रवि कुमार रविवार को कैंटर लेकर दिल्ली गया था। काम निपटाने के बाद सोमवार सुबह वह लौट रहा था। इसी दौरान नगर में हाईवे पर जुबिलेंट फैक्ट्री के पास अचानक कैंटर बेकाबू हो गया और फ्लाईओवर में जा घुसा। हादसे में रवि गंभीर घायल हो गया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। थाना पुलिस ने मामले में तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...