मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मीनापुर। सुरजन पकड़ी के समीप गुरुवार को पुलिस को देखते ही चालक कार लेकर भागने लगा। पुलिस को शक होने पर करीब आठ किलोमीटर तक पीछा किया। इसी बीच सोढ़ना के समीप बेकाबू कार पलट गई। कार से पुलिस ने 103 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। वहीं, शराब तस्कर पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाने के बथना निवासी रामगोपाल प्रसाद और सुरजन पकड़ी निवासी मुन्नालाल राम को गिरफ्तार किया है, जबकि दो भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि एक भागने वालों में सुरजन पकड़ी निवासी सूरज बैठा की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि चारों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...