बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- गुलावठी। बेकाबू कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो बहनें घायल हो गईं। यह घटना कॉलेज से लौटते समय हुई और स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। सैदपुर खुर्रमपुर गांव की निवासी अनम अपनी बहन मुमताज के साथ स्कूटी पर कॉलेज से घर लौट रही थीं। बर्फ खाने के पास सामने से आ रही कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल बहनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। एसएचओ ने जानकारी दी कि पुलिस कार नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है और उसे जल्द पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...