नई दिल्ली, जनवरी 29 -- नई दिल्ली, का.सं.। भजनपुरा इलाके में अनियंत्रित कार ने स्कूटी सवार और पैदल जा रहे एक बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। उपचार के बाद पुलिस ने स्कूटी सवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित 38 वर्षीय बृजेश कुमार 24 जनवरी शाम करीब सात बजे स्कूटी से घोंडा चौक जा रहे थे। गोला टेलर्स के पास पीछे से आई कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इसके बाद कार ने आगे पैदल जा रहे सात-आठ वर्षीय बच्चे को भी चपेट में ले लिया। कार दीवार से टकराकर रुकी और चालक फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...