गुड़गांव, अगस्त 25 -- गुरुग्राम। तेज रफ्तार कार चालक ने सेक्टर-56 में 10 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। बच्ची को गंभीर हालात में अस्पताल में लेकर गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत पर रविवार को सेक्टर-56 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सबीना खातून नामक महिला ने बताया कि वह मूलरूप से बिहार के कटिहार की रहने वाली है। शनिवार को सेक्टर 56 के जलवायु टावर के पास उनकी बेटी सानिया को एक गाड़ी ने कुचल दिया। बच्ची को गंभीर हालत में पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वे सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से फरार चालक की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...