झांसी, दिसम्बर 27 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। झांसी-खजुराहो एनएच पर बरियाबेर तिराहा पर पैदल जा रहे पिकअप चालक को बेकाबू कार ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मऊरानीपुर के मोहल्ला परवारीपुरा निवासी बिहारीलाल अहिरवार (47) पिकअप चालक थे। बीती देर रात वह मऊरानीपुर से झांसी जा रहे थे। जैसे ही हाइवे पर बरियाबेर तिराहा के पास पहुंचे। तभी गाड़ी रोकी और नीचे उतरकर जाने लगे। तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार टक्कर मारती हुई निकल गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बिहारी लाल उछलकर दूर गिरे और कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वह वहीं पड़े रहे। जिससे कुछ देर में उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची क...