चम्पावत, नवम्बर 27 -- टनकपुर के मनिहारगोठ में हादसा हो गया। एक बेकाबू कार ने चाट के ठेले में टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्ची समेत चार लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने कार चालक और तीन अन्य को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर सायं टनकपुर से बनबसा की ओर जा रही सेंट्रो कार संख्या यूके 03 सी 8397 ने चाट के एक ठेले में टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आने से मनिहारगोठ गांव निवासी एक ही परिवार के तीन लोग 37 वर्षीय मो. शकील पुत्र स्व. सलाउल्ला, 55 वर्षीय नसीमा खातून पत्नी स्व.सलाउल्ला, छह वर्षीय ताहिरा खातून पुत्री मो.शकील और ज्ञानखेड़ा टनकपुर निवासी 38 वर्षीय राजू पुत्र भूपकिशोर चोटिल हो गए। सभी को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में परिजनों के आग्रह पर बेहतर उपचार के लिए उन्हें रेफर किया गया। डॉ. नौनिहाल सिंह ने बताया कि चार...