प्रयागराज, फरवरी 25 -- घूरपुर। प्रयागराज के गौहनिया स्थित सर्विस रोड पर अपने घर के सामने निकले एक अधेड़ को प्रयागराज की ओर से गुजरी बेकाबू कार ने कुचल दिया, जिससे अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई । घटना के बाद चालक कार को छोड़ मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया गांव निवासी अरविंद कुशवाहा 55 पुत्र रामनेवाज का घर हाईवे के सर्विस रोड के किनारे है। मंगलवार की सुबह समय लगभग सात बजे अरविंद कुशवाहा घर के सामने किसी काम से निकले थे । इसी बीच प्रयागराज की ओर से आई एक बेकाबू कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और कुचलते हुए आगे निकल गई और सामने डिवाइडर से टकरा कर क्षति ग्रस्त हो गई । इस बीच लोगो ने देखा तो तब तक अरविंद की मौत हो चुकी थी । पुलिस मौके पर पहुंची तब तक चालक फ...