बगहा, मई 8 -- लौरिया। लौरिया चीनी मिल के गेट-3 के पास गुरुवार दोपहर कार ने बाइक से उतरने के दौरान युवक को भीषण टक्कर मारी। टक्कर से युवक का पैर कमर के नीचे से चिथड़े उड़ कर गड्ढ़े में जा गिरे। खून से लथपथ युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह गोपालपुर थाने के बुलहर मठ के बड़कागांव के स्व. राजबली महतो के पुत्री अमीरी लाल कुमार महतो (23) था। उसपर सवार दो अन्य पूर्वी चंपारण के रक्सौल के कौवाटाड़ के ओमप्रकाश महतो व सुगौली थाने के लमऊनिया के सिकंदर महतो के पुत्र आशीष कुमार को चोटें आईं। टक्कर मारने के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची 112 मोबाइल टीम ने तीनों को लौरिया सीएचसी में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच, बेतिया भेज दिया गया है। कार के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही ...