मधुबनी, फरवरी 18 -- बेनीपट्टी। बेनीपट्टी-हरलाखी मुख्य पथ पर तिसियाही पुल से पहले खनुआ टोल के निकट अनियंत्रित कार की टक्कर से बुजुर्ग विशेश्वर महतो (72) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। विशेश्वर खनुआ टोल के रहनेवाले थे। परिजनों ने बताया कि विशेश्वर महतो शौच कर घर लौट रहे थे। सड़क पार करने के दौरान बेनीपट्टी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वे लगभग छह फीट ऊपर उछलते हुए सड़क किनारे गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कार चालक कार लेकर भागा लेकिन खिरहर थाना क्षेत्र के बोरहर चौक से पीछे एक मकान में ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त हो गयी। चालक मौके से फरार हो गया। खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने कार को जब्त कर लिया। हादसे की सूचना पर पहुंची बेनीपट्टी थाने से अपर थानाध्यक्ष कंदन बासकी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस...