गंगापार, नवम्बर 6 -- अनियंत्रित कार की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे प्रयागराज की ओर से आ रही एक बेकाबू कार ने चिरौड़ा चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बेलवा निवासी संतोष भारतीय गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके साथी भोलानाथ को भी चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। संतोष को प्रयागराज रेफर किया गया, जबकि भोलानाथ का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है। चालक मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...