नई दिल्ली, जून 23 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। नरेला इलाके में रविवार रात तेज रफ्तार कार ने बाइक और एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक मौके पर ही कार छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नरेला निवासी 60 वर्षीय जगदंबा प्रसाद बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान हरियाणा नंबर की तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद कार एक ई-रिक्शा से जा भिड़ी। इससे ई-रिक्शा सवार शोएब और आमिर भी घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...