गंगापार, अगस्त 6 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बादलगंज इलाके में सोमवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। यह दुर्घटना बादलगंज स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने हुई। मृतक महिला की पहचान साहिबा पत्नी जावेद निवासी बबुरी छिबल्हा, मऊ चित्रकूट के रूप में हुई है। वह इन दिनों इरादतगंज में अपने रिश्तेदारों के यहां आई हुई थीं। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम वह किसी काम से बाहर निकली थीं। इसी दौरान जब वह सड़क पार कर रही थीं, तभी गौहनिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को बुलाया और महिला को प्रयागराज अस्पताल...