गुड़गांव, दिसम्बर 12 -- गुरुग्राम। ओल्ड रेलवे रोड पर शुक्रवार शाम करीब पांच बजे एक सड़क हादसे में एक महिला किन्नर की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही महिला किन्नर को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। सेक्टर चार पुलिस चौकी इंचार्ज नरबीर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा शाम करीब पांच बजे सेक्टर 4/7 चौक के पास हुआ। महिला किन्नर सड़क पार कर रही थी, तभी बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि किन्नर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी कार चालक अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। गुरुग्राम पुलिस फिलहाल मृतका की पहचान करने में जुटी हुई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी ...