फिरोजाबाद, नवम्बर 29 -- शिकोहाबाद। थाना नसीरपुर के छैछापुर चौराहा के पास एक ऑटो बेकाबू होकर एक पोल से टकरा गया। हादसे में ऑटो में बैठे 5 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ईशान पुत्र शकूर, कौशर बानू पत्नी अयूब खान, सलमा पत्नी मोजिज, आइसी पत्नी हनीफ, मुमताज पत्नी यामीन निवासीगण सैलई एक ऑटो में सवार होकर थाना नसीरपुर क्षेत्र में किसी गांव में जा रहे थे। जब ऑटो थाना नसीरपुर के छैछापुर चौराहा के पास पहुंचा ही था कि तभी ऑटो बेकाबू होकर किसी से टकरा गया। हादसे में ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया। इस बारे में थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार सोलंकी ने बताया कि एक ऑटो बेकाबू होकर किसी से टकरा गया। जब तक पुलिस मौके पर ...