कौशाम्बी, अगस्त 19 -- मनौरी बाजार के समीप मंगलवार दोपहर सवारी लेकर जा रहा ई-रिक्शा बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में दो लोग घायल हो गए। लोगों ने घायलों को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पूरामुफ्ती थाने के बिहका गांव निवासी मानसिंह मंगलवार दोपहर ई- रिक्शा से साथियों के साथ लड़के का रिश्ता देखने के लिए पूरामुफ्ती से मरदानपुर गांव जा रहा था। इसी दौरान मनौरी बाजार स्थित एक विद्यालय के समीप ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में रिक्शा पर सवार मानसिंह और शिवकुमार घायल हो गए। आसपास रहे लोगों ने घायलों को उठाकर इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पाकर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...