गंगापार, मई 18 -- रविवार को दोपहर थाना क्षेत्र के चंपतपुर बाजार स्थित प्रताप चौराहे पर करमा उमरगंज मार्ग से आ रहा ईंट लदा ट्रैक्टर तेज़ रफ़्तार से इस कदर बेकाबू हो गया कि चौराहे पर खड़ी साइकिल में टक्कर मारते हुए पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से पूर्व चालक कूद कर फरार हो गया। गनीमत थी कि दुपहरी होने के चलते चौराहे पर ज्यादा भीड़ नहीं थी नहीं तो भारी जनहानि होती । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था और ट्रैक्टर की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। सूचना पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक का पता लगाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला ट्रैक्टर पर ना तो नंबर प्लेट है और नहीं अन्य कोई वैध कागजात पुलिस को ट्रैक्टर में मिले। हाईकोर्ट ने भले ही ट्रैक्टर ट्राली से माल ढुलाई प्रतिबंधित किया है लेकिन घूरपुर क्षेत्र में पुलिसिया परमिट स...