कन्नौज, नवम्बर 17 -- कन्नौज। जीटी रोड पर देरशाम सवारियां लेकर जा रहा आटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे आटो में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सदर कोतवाली की चौकी जलालपुर पनवारा क्षेत्र में सोमवार की देर शाम गोवरधनी तिराहे के निकट सवारियों से भरा आटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे आटो में सवार क्षेत्र के गांव नाहरघाटी निवासी गुड़िया पत्नी नईमुददीन, नवबीन बानो पत्नी अंशार वेग, चन्दा पुत्री सहमुददीन, कुसुमखोर निवासी जियाउल पुत्र इकबाल,गांव खुरदईया टिड़ियापुर निवासी अभिषेक पुत्र मानसिंहि, हर्षबर्घन नगर निवासी संजू पत्नी देवेन्द्र कटियार, गांव तरपुर्वा निवासी जूली पत्नी नीरज गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना को देख राहगीरों समेत ...