लखीमपुरखीरी, जुलाई 19 -- शहर के मोहल्ला मुन्नूगंज में बेकरी के गोदाम में अचानक लगी आग से 30 लाख के सामान राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कई घंटे मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। शहर के मोहल्ला मुन्नूगंज में नूर मोहम्मद का गोला ट्रेडर्स के नाम से दुकान है और मोहल्ले में ही एक गोदाम बना रखा है। जिसमें बिस्किट, चिप्स, दूध पाउडर, बैंड, डबल रोटी, रस समेत तमाम आइटम स्टॉक थे। बताते हैं कि शुक्रवार की शाम गोदाम में बाहर से आया माल भी उतारा गया था। नूर मोहम्मद के अनुसार रात लगभग 12:30 बजे गोदाम में तेज लपटें उठने लगी। जिसकी सूचना नूर मोहम्मद को मिली तो वह मौके पर गए, पर तब तक आग विकराल हो चुकी थी। नूर मोहम्मद ने अग्निशमन दल को सूचना दी। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया, पर आग की विकरलता देख अग्न...