पटना, मई 20 -- उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर बेऊर के 70 फीट के पास से छापामारी कर 48 बोतल विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान दो अवैध धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी टीम ने बेऊर के पास एक चार पहिया वाहन में विदेशी शराब जब्त किया। वाहन से रामकृष्णानगर के आर्यन कुमार और शास्त्रीनगर के राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बताया कि शराब उत्तर प्रदेश से लायी जा रही थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...