पटना, सितम्बर 11 -- बेऊर पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार की देर रात महावीर कॉलोनी में छापेमारी कर शराब लदे एक आई टेन कार व एक पिकअप को जब्त किया। दोनों वाहन से 57 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। बेऊर के थानेदार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गयी। दो चारपहिया वाहन को जब्त किया गया है, दोनों की जब तलाशी ली गयी तो बड़े पैमाने पर शराब बरामद की गयी। कुल 57 कार्टन शराब है, हालांकि चालक भागने में सफल रहा, जब्त वाहन में एक का नंबर मुजफ्फरपुर का है तो दूसरे का पटना का है। सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। किसने यह शराब की खेप महावीर कॉलनी में लाया था, कहां इसका आपूर्ति करनी थी, पूरे मामले पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...