प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 13 -- कुंडा, संवाददाता। जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया शनिवार को बेंती राजभवन के जनता दरबार में बैठे तो फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। राजा भैया ने शनिवार को कुंडा, बाबागंज विधानसभा के विभिन्न गांवों से फरियादियों की शिकायतें सुनीं। उसके निस्तारण के लिए जन प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी। कुछ समस्याओं के निदान के लिए फोन करके विभागीय अधिकारियों को समाधान करने को कहा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह, अजय यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार तिवारी, देवदत्त मिश्रा, ब्लाक प्रमुख संतोष सिंह, मो. रिजवान कुरैशी, प्रधान बउआ तिवारी, अखिलेश प्रजापति, इन्द्रदेव पटेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...