रामगढ़, नवम्बर 18 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। स्थानीय न्यायालय परिसर में जिला अधिवक्ता संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल की अध्यक्षता में नव पदस्थापित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद तौफीकुल हसन से शिष्टाचार मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया और न्यायालय की प्रक्रिया में संघ की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। मुलाकात के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद तौफीकुल हसन ने अधिवक्ता समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि बेंच और बार न्याय व्यवस्था के दो पहिए हैं। जिनके बीच संतुलन और समन्वय बनाए रखने से ही आम लोगों को समय पर न्याय मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन की दिशा में उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा और इसके लिए अदालत तथा अधिवक्ताओं को मिलकर का...