गिरडीह, मई 6 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद चौक से सोमवार दोपहर उचक्के ने मानसिंहडीह के मनीष कुमार उर्फ टिंकु सिंह की स्पलेंडर बाइक को टपा लिया। लेकिन चोरी की बाइक स्टार्ट नहीं होने पर उचक्का बड़ी ही इत्मीनान से उस बाइक को धक्का देकर ले जाने लगा। यह दृश्य सीसी कैमरे में कैद हो गया है। सीसी कैमरा में उच्चके के इस दु:साहस के नजारे को देखकर लोग स्तब्ध रह गए। बताया जाता है कि टिंकु सिंह जे एच 11 ए पी 1763 नंबर की स्पलेंडर बाइक से बेंगाबाद चौक आये थे। एक प्रतिष्ठान के सामने बाइक खड़ी कर वह कुछ सामान खरीदने लगे। मौके की फिराक में लगे उचक्के ने उस बाइक को टपा लिया। सामान लेकर वापस लौटने के बाद बाइक वहां से गायब थी। फिर बाइक की खोजबीन की गई लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। तब बेंगाबाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर सदल बल पुलिस घटनास्थल पर...