गिरडीह, सितम्बर 13 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। लुप्पी पंचायत के लोधरातरी गांव में डोभा का निर्माण किए बगैर रोजगार सेवक मो मुस्ताक अहमद द्वारा 2 लाख 49 हजार 554 रुपए की फर्जी निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में स्थानीय समाजसेवी अजीत यादव ने 10 सितंबर को बेंगाबाद बीडीओ को एक आवेदन दिया है। आवेदन के माध्यम से मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। समाजसेवी ने बीडीओ के अलावा गिरिडीह उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, लोकपाल मनरेगा, ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार, गांडेय विधायक, बेंगाबाद प्रमुख और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आवेदन की प्रतिलिपि भेजी है। संबंधित विभाग को दिए गए आवेदन में उनके द्वारा उल्लेख किया गया है कि लुप्पी पंचायत के लोधरातरी गांव में झुनिय...