दिल्ली, जून 5 -- 18 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल ट्रॉफी तो जीती लेकिन जीत के जश्न ने 11 लोगों की जिंदगी छीन ली.सवाल उठ रहे हैं कि प्रशासन ने भारी भीड़ से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए थे.आईपीएल फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की जीत ने उसके लाखों फैंस में जोश भर दिया.मंगलवार (3 जून) की रात से ही बेंगलुरू में इस जीत का जश्न मन रहा था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद इस जीत की खुशी मातम में तब्दील हो गई.जो शहर कुछ घंटों पहले तक जीत का जश्न मना रहा था वहां एक भगदड़ के कारण पीड़ित परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.बुधवार की शाम बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के बाद अब वहां जुटे लोगों के जूते-चप्पल, सैंडल और कुचला हुआ सामान पड़ा है.ये उनके सामान हैं जो अपनी टीम को जीत की बधाई...