गोरखपुर, अप्रैल 22 -- खजनी, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रकौली निवासी कृष्णकांत यादव उर्फ मोनू यादव ने देर रात फांसी लगा कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णकांत बेंगलुरु में रहकर नौकरी करता था। कई माह बाद रविवार शाम को घर लौटा और देर रात फांसी लगा ली। सोमवार सुबह परिजन उसे जगाने पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। खिड़की से झांक कर देखा वह पंखे पर रस्सी के सहारे लटका हुआ था। यह देख लोग अवाक रह गए। कमरे का दरवाजा तोड़कर उतारा गया लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। पत्नी व परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। कृष्णकांत को एक बेटा है, जिसकी उम्र लगभग 12 वर्ष होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...