चम्पावत, जनवरी 28 -- चम्पावत। बेंगलुरू में तीन दिनी हाट ऑफ हार्ट कार्यशाला हुई। बीते 24 से 27 जनवरी तक द हाट ऑफ आर्ट कार्यशाला में चम्पावत के च्यूराखर्क की मूल निवासी उर्मिला खर्कवाल ने ऐपण कला की जानकारी दी। कार्यशाला में पतंजलि योगपीठ की जिला प्रभारी कुसुमलता खर्कवाल की बेटी उर्मिला खर्कवाल ने भी हिस्सा लिया। कुसुमलता ने बताया कि वाणिज्य मंत्रालय में वरिष्ठ व्याख्याता रह चुकीं उर्मिला ने ऐपण कला की बारीकियां बताने के साथ प्रचार किया। कार्यशाला में चीन और कुछ अन्य देशों के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। उर्मिला को अमेरिका अैर चीन के होटलों में ऐपण से इंटीरियर डेकोरेशन करने के प्रस्ताव मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...