रामनगर, अक्टूबर 3 -- रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र बृजेश वर्मा ने छठवीं राष्ट्रीय जूनियर योगासन प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। आंध्र प्रदेश राज्य के विजयवाड़ा में 28 सितंबर से दो अक्तूबर तक छठवीं राष्ट्रीय जूनियर योगासन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इसमें बृजेश ने स्वर्ण और रजत पदक जीतकर रामनगर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। पदक विजेता बृजेश वर्मा ने इसका श्रेय अपने कोच राहुल भंडारी एवं महाविद्यालय योग प्रशिक्षक डॉ.मुरलीधर कापड़ी को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...