जमशेदपुर, मार्च 7 -- जमशेदपुर। ट्रेन परिचालन में सहयोग के लिए गम्हरिया के बृजराजपुर स्टेशन के पास रेलवे गुमटी बनेगा। सीनी सेक्शन के रेलवे सुपरवाइजर की टीम ने गुमटी बनाने को लेकर स्थल निरीक्षण किया है। बताया जाता है कि, रेलवे गुमटी को लेकर संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय भेजा जाएगा ताकि परियोजना योजना से शुरू रेलवे गुमटी में मूलभूत सुविधा मुहैया कराया जा सके क्योंकि 24 घंटे एक रेलकर्मी की गुमटी में ड्यूटी लग सकती है। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की योजना से चक्रधरपुर मंडल में चार क्रॉसिंग को बंद करने की तैयारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...