महाराजगंज, जून 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज उपकेन्द्र के जेई सुशील त्रिपाठी ने बताया कि नए आदेश के अनुसार शनिवार से नगर पंचायत बृजमनगंज को 21.30 घंटे बिजली मिलेगी। जबकि कटौती का समय सुबह पांच से छह बजे और दोपहर दो बजे से साढ़े तीन है। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने उपकेन्द्र पहुंचकर जेई व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने मुख्यमंत्री, केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री व फरेंदा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...