फरीदाबाद, जुलाई 11 -- नूंह। बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने विभिन्न क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने थाना क्षेत्रों में तैनात रहेंगे और जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई करेंगे। साथ ही यात्रा के साथ चलने के लिए भी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। हर उपमंडल के लिए रिजर्व मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं। एसडीएम नोडल अधिकारी होंगे और एडीसी जिले में समन्वय की जिम्मेदारी निभाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...