फरीदाबाद, जुलाई 5 -- नूंह। नूंह में 14 जुलाई को आयोजित होने वाली बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान डायवर्ट किए जाएंगे। लोगों को आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग की जानकारी दी जाएगी। उपायुक्त की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में यह चर्चा हुई। यात्रा के शांतिपूर्ण और सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने अधिकारियों और आयोजकों के साथ यह बैठक की। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर सफाई, पेयजल, मोबाइल शौचालय, एंबुलेंस, मेडिकल टीम और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल कैंप और आकस्मिक सेवाओं की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...