जहानाबाद, जनवरी 8 -- अरवल, निज संवाददाता। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष स्वर्गीय बृजनंदन शर्मा के निधन पर गुरुवार को मध्य विद्यालय मेहंदिया बाजार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अखिलेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने स्वर्गीय वृजनंदन शर्मा के जीवन, शिक्षा एवं शिक्षक के प्रति उनका समर्पित भाव के बारे में प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ महासचिव गिरजेश शर्मा, मिथिलेश कुमार, मनीष शर्मा, अभय कुमार, सुनील कुमार आदि व्यक्तियों ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कामता मध्य विद्यालय के शिक्षक दीनदयाल, बृज किशोर कुणाल, चन्दन कुमार सहित उपस्थित सभी शिक्षकों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...