समस्तीपुर, जुलाई 16 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गनहर नवादा में मंगलवार की सुबह बूढ़ी गंडक नदी किनारे एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उसकी पहचान नहीं की। उसकी उम्र 25-26 वर्ष के आसपास की बतायी जा रही थी। आशंका व्यक्त की जा रही थी कि शव नदी में बहता हुआ कहीं से आया होगा। इस संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि शव की पहचान को लेकर उसे 72 घंटे के लिये सुरक्षित रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...