अल्मोड़ा, जनवरी 20 -- सेना के नरसिंह मैदान में प्रतिष्ठित जय श्री राम क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-7 शुरू हो गई है। उद्घाटन केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय यादव, ले.कर्नल बीपी थापा और प्रतियोगिता संरक्षक मुकुल सती ने संयुक्त रूप से किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जय बूबू धाम एकादश ने 15 ओवर में 144 रन बनाए। जवाब में डांगी एकादश 118 रन पर सिमट गई। निर्णायक सूरज कुमार, खीम सिंह व स्कोरर प्रताप जलाल थे। यहां आयोजक किशन जलाल, तुलसा आर्या, दीपक बिष्ट आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...