दरभंगा, जून 29 -- लहेरियासराय। बहादुरपुर विस क्षेत्र के खराजपुर में बूथ संख्या 127 पर मुखिया अभयनाथ मिश्रा के आवास पर बूथ सशक्तीकरण अभियान के तहत बूथ अध्यक्ष गोपाल कुमार मिश्रा ललित की अध्यक्षता में शनिवार को बूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। साथ ही पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ सशक्तीकरण अभियान की शुरुआत कर दी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ को मजबूत करते हुए आगामी विस चुनाव में पार्टी को प्रचंड बहुमत दिलाने का आह्वान किया। श्री राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत का रास्ता बूथ से ही निकलता है। अगर बूथ मजबूत होगा, तो भाजपा को कोई रोक नहीं ...