बागेश्वर, नवम्बर 21 -- बागेश्वर, संवाददाता। कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अर्जुन भट्ट का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वक्ताओं ने कहा कि भट्ट के अध्यक्ष बनने से संगठन पहले से और अधिक मजबूत होगा। उनके अनुभवों का लाभ पार्टी को मिलेगा। अध्यक्ष ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की बात कही और सभी से इस काम के लिए अभी से जुटने की अपील की। पिंडारी मार्ग स्थित एक होटल में शुक्रवार को आयोजित स्वागत कार्यक्रम में पूर्व सासंद प्रदीप टम्टा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ हम सभी को गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर उन्हें पार्टी से जोड़ना होगा। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि जनता आगामी 2027 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है। लेकिन हमें अभी से एकजुट होने की जरूरत है। पूर्...