दरभंगा, अप्रैल 13 -- दरभंगा। शहर में भाजपा की ओर से सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी ने कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बतायी तथा संगठन को बूथ स्तर पर और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की। मंत्री श्री सरावगी ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में सभी सुविधाएं ऑनलाईन हैं। बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर जन्हिोंने अभी तक स्वघोषणा जमा नहीं कराया वे जल्द से जल्द अपना स्वघोषणा पोर्टल ...