आजमगढ़, दिसम्बर 11 -- आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत मजबूत करें। संगठन सरकार से बड़ा होता है। सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी बूथ लेवल पर एक-एक मतदाताओं से संपर्क करें। एसआईआर की समीक्षा करने आजमगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मतदाता सूची से मृतक मतदाताओं के नाम हटवाए जाएं। जो मतदाता बाहर रह रहे हैं, उनसे संपर्क स्थापित कर उनका एसआईआर भरवाया जाए। हमें यह ध्यान रखना होगा कि एक भी वोटर छूटना नहीं चाहिए। साथ ही हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी वाटर का नाम गलत तरीके से दर्ज न होने पाए। मुख्यमंत्री करीब 40 मिनट तक कलक्ट्रेट में रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...