लखीमपुरखीरी, अप्रैल 3 -- लखीमपुर। भाजपा कार्यालय पर पार्टी का स्थापना दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा हमें विचारों के साथ-साथ भाजपा को मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर पर जाकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि संपूर्ण कोई नहीं होता और परिश्रम का कोई विकल्प भी नहीं है। हर बूथ पर भाजपा का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जाना है। उससे आम जन को भी जोड़ना है। मंडल पर संयोजक व सह संयोजक की तैनाती की गई है। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को भाजपा समरसता दिवस के रूप में मनाएगी। संचालन जिला मंत्री दुर्गेश नंदन पांडे ने किया। जिला महामंत्री आशू मिश्रा ने कार्यक्रमों के बारे में बताया। रामजी मौर्य, कुलभूषण सिंह, ज्योतिर्मय बरतरिया, अभिषेक सिंह सोमू, संतोष कुमा...