हमीरपुर, नवम्बर 8 -- भरुआ सुमेरपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा की संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने की कवायद शुरू हो गई है। शुक्रवार को बस स्टॉप के समीप एक गेस्ट हाउस में आयोजित पार्टी की जिला स्तरीय बैठक में पूर्व विधान परिषद सदस्य भीमराव आंबेडकर ने कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सभी को पार्टी संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाना है। साथ ही एसआईआर के दौरान प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को तैनात करना है ताकि बीएलओ किसी तरह की गड़बड़ियां ना कर सके। बैठक को मंडल प्रभारी मुस्लिम भाईचारा रजा मुहम्मद उर्फ श्रीनाथ, जिला प्रभारी वीरेंद्र वर्मा, मंडल प्रभारी ज्ञानबाबू वर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामफूल निषाद ने संबोधित किया। संचालन जिलाध्यक्ष राघवेंद्र अहिरवार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...