बलिया, नवम्बर 8 -- बलिया। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सभागार में शनिवार को बैठक हुई। इसमें संगठन एवं निर्वाचन आयोग द्वारा चलाया जा रहा मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ निरीक्षण अभियान पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श किया। पार्टी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा देश में जो एसआइआर की प्रक्रिया बिहार में अपनाई गई उसे 65 लाख से अधिक मतदाताओं का नाम कट गया, जिसमें खासकर दलित, अल्पसंख्यक एवं गरीब मतदाता थे। निर्वाचन आयोग द्वारा 12 राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया अपनी जा रही है उसमें कार्यकर्ताओं को ध्यान रखना होगा कि पात्र मतदाताओं का नाम न कटे, जिसके लिए बूथ स्तर पर ध्यान रखना जरूरी है। वरिष्ठ अधिवक्ता ओंकारनाथ तिवारी ने संगठन पर विस्तार से चर्चा किया। इस मौके पर ओमप्रकाश तिवारी, जैनेंद्र पांडे मिंटू, सागर सिंह राहुल, ...