मधेपुरा, जुलाई 4 -- चौसा । निज संवाददाता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर जदयू की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पंचायत के प्रत्येक बूथ पर एनडीए की जीत दर्ज करने पर बल दिया गया। मोरसंडा के भगवती स्थान में आयोजित बैठक में बूथ स्तर पर मतदाताओं से जनसंपर्क बनाने और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी। विधानसभा प्रभारी कुणाल रत्न प्रिय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे में चौमुखी विकास कार्य जारी है। श्रम व तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीण इलाके के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक...