बिहारशरीफ, जून 9 -- बूथ स्तर पर कमेटी का विस्तार करने का निर्णय शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के स्टेशन रोड स्थित एक निजी सभागार में वीआईपी की जिला इकाई की बैठक हुई। बैठक में पार्टी का संगठन विस्तार करने और बूथ लेबल तक कार्यकर्ता बनाने का निर्णय लिया गया। विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में धार देने के लिए यह बैठक आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष शशि चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष पप्पु चौहान, जिला प्रभारी अशोक आजाद, सोहराव खान, संजय पासवान, धनंजय पांडेय सहित बड़ी संख्या में पार्टी के लोगों ने भाग लिया। बैठक में पप्पु चौहान ने कहा कि माहगठबंधन में तेजस्वी यादव को सीएम और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री बनाना ही पार्टी का लक्ष्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...