प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से एसआईआर को लेकर बूथ स्तर पर युद्धस्तर पर सक्रिय रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग स्टेशनों पर मृतक व शिफ्टेड मतदाताओं की सूची चस्पा कर दी गई है, जिसे प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ पर अवश्य जांच लें। यदि किसी जीवित व्यक्ति का नाम भूलवश मृतक/शिफ्टेड सूची में दर्ज हो तो तुरंत बीएलओ से सही करवाएं। साथ ही फर्जी नामों या बिना कटे मृतक/शिफ्टेड नामों पर आपत्ति दर्ज कर सहयोग करें। उन्होंने मंडल स्तर पर 10 दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...