हरदोई, दिसम्बर 9 -- हरदोई। जिला भाजपा कार्यालय पर एसआईआर की समीक्षा एवं कार्य-योजना बैठक जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने, आगामी अभियानों को सुचारु रूप से संचालित करने तथा बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी तथा जिला प्रवासी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सीतापुर अचिन मेहरोत्रा रहे। जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि एस.आई.आर. अभियान का उद्देश्य संगठनात्मक संरचना को मजबूत बनाना और प्रत्येक कार्यकर्ता को मिशन मोड में सक्रिय करना है। कार्यकर्ता केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाएं। जिले को संगठनात्मक रूप से राज्य में मजबूत स्थान दिलाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। प्रदेश उपाध्यक्ष...